दिनांक 12-06-2025 को समाजवादी पार्टी कार्यालय, बाराबंकी में मासिक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष श्री हाफिज अयाज़ जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस बैठक में स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की गई। बैठक में पूर्व मंत्री श्री अरविंद सिंह गोप, सदर विधायक श्री सुरेश यादव, नगर पालिका परिषद बाराबंकी के चेयरमैन प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक श्री रतन लाल राव, जिला महासचिव श्री हिमांशु यादव, जिलाकोषाध्यक्ष श्री प्रीतम वर्मा, सभासद साफे जुबेरी, आशीष सिंह आर्यन, मोनू रावत, निर्मल वर्मा, वीरेंद्र मौर्या प्रधान, पूजा यादव, राबिया बेगम, अजय वर्मा 'बब्लू', जिला पंचायत सदस्य चक्खन यादव, कामता यादव, श्री आदित्य वर्मा सहित अनेक वरिष्ठ नेतागण और समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति और संगठन को और मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया गया।