logo
add image
latestupdate single photo

लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज द्वारा एक भव्य "मेधावी छात्र सम्मान समारोह" का आयोजन लखनऊ पब्लिक कॉलेज, बी ब्लॉक, राजाजीपुरम स्थित एस.पी. लाइसियम प्रेक्षागृह में अत्यंत गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कक्षा 12 में सीबीएसई, आईएससी तथा यूपी बोर्ड से 85% से अधिक अंक अर्जित करने वाले 526 मेधावी छात्र-छात्राओं ( पुरातन छात्रों सहित) को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की विशिष्टता तब और बढ़ गई जब एल.पी.एस. के पूर्व छात्रों, जो आज विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं, को भी मंच पर सम्मानित किया गया। इन पुरातन छात्रों में शामिल रहे –अहमद नदीम सिद्दीकी, डायरेक्टर, सुपरवाइजर्स ट्रेनिंग सेंटर नॉर्दर्न रेलवे, डॉo मुग्धा महाजन, डेंटिस्ट,अर्चना सिंह, शोधकर्ता, पेंसिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी, अरिन सिंह, चयनित खिलाड़ी, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया,भाव्या श्रीवास्तव, एडिशनल सिविल जज,आंचल सैनी, उद्घोषक, आकाशवाणी, डॉo मोनिका गुप्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर, दिल्ली विश्वविद्यालय,पीयूष राज, भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी। इस अवसर पर आई.सी.एस.ई. परीक्षा में 95.4% अंक प्राप्त करने वाली दृष्टि दिव्यांग बानी चावला और उसकी स्क्राइब रिद्धिमा शर्मा की प्रेरणादायक उपस्थिति ने सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम की गरिमा को और ऊँचाई मिली जब संस्थापक चेयरमैन एवं सांसद डॉ. एस.पी. सिंह, जनरल मैनेजर्स हर्षित सिंह एवं शिखरपाल सिंह, डायरेक्टर्स गरिमा सिंह तथा निकिता सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी शाल व बुके देकर सम्मानित किया गया।

Top