दिनांक 28-06-2025 को लखनऊ पब्लिक कॉलेज, विनम्र खंड, गोमती नगर शाखा स्थित श्री रामलाल मेमोरियल ऑडिटोरियम में "डेयर टू इंपैक्ट: फैकेल्टी डेवलपमेंट मास्टर क्लास" का आयोजन प्रेरक और उत्साहवर्धक माहौल में संपन्न हुआ। फाउंडर चेयरमैन एवं सांसद डॉ. एस.पी. सिंह ने अपने संबोधन में शिक्षकों को शिक्षा के नवाचार और मूल्यों पर केंद्रित रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में एडिशनल डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन के.एस. उपाध्याय ने नई शिक्षा नीति पर विचार रखे, वहीं मोटिवेशनल स्पीकर बॉबी डिसूज़ा ने अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति से शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार किया। डायरेक्टर नेहा सिंह ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार जताते हुए इसे एक दिशादर्शक आयोजन बताया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक सुशील कुमार, जनरल मैनेजर्स: हर्षित सिंह, शिखर पाल सिंह , डायरेक्टर्स: नेहा सिंह,गरिमा सिंह , निकिता सिंह, सभी शाखाओं के प्रिंसिपल्स तथा शिक्षक- शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।