हरदोई जनपद के बालामऊ, बघौली एवं संडीला क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान समाजवादी पार्टी के माननीय जिलाध्यक्ष जी ने कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर संगठनात्मक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर अनेक विद्यालयों में शिक्षकों से संवाद कर क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था की वास्तविक स्थिति को जाना गया। साथ ही, क्षेत्रीय वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर स्थानीय नागरिकों से आत्मीय भेंट और विचार-विमर्श का अवसर प्राप्त हुआ। यह भ्रमण संगठन के मजबूतीकरण और समाज से जुड़े मुद्दों को समझने के लिए एक सार्थक पहल साबित हुआ।